!-- LOAD CSS -->

Concrete bricks red bricks vs flay ash bricks me kiya fark hai

 Concrete bricks red bricks vs flay ash bricks me kiya fark hai 

घर  बनाना  आज हर व्यक्ति की आम  जरूरत होती है किसी भी तरह से घर बनाने में मुख्य जरूरत सीमेंट बजरी और ईट  मुख्य उपयोग होने वाली सामग्री होती है इन सामग्री की विशेषता तथा मजबूती का चयन करना आवश्यक है  आज हम समझते है सीमेंट की ईट और मिटटी की ईट व् फ्लाई एश ईट में किया अंतर होता है इसके बारे में जानते है 

मकान बनाने के लिए कोनसी ईट बेहतर है 

मकान बनाने में बेहतर ईट का चयन करने की जरूरत होती है आपको हर ईट बेचने वाला यही कहेगा यह ईट अच्छी है इसलिए  अगर आपके विचार  का जवाब कुछ इस तरह है पहला आप नये घर में अगर निर्माण के समय उपयोग कर रहे है तो अगर आपके घर का निर्माण जहाँ कर रहे है वहा की मिटटी व किस तरह की है अगर जगह अच्छी व ठोस है और ज्यादा समय काम बंद नहीं रखते है तो सीमेंट की ईट का प्रयोग कर सकते है सीमेंट की ईट अधिक ठोस होती है और वजन में भी होती है यह ठोस जगह के लिए अच्छी होती है इसके अलावा सीमेंट की उम्र की बात करें तो 40-50 साल होती है आज की सीमेंट 100 साल वाली नहीं है इसलिए सीमेंट की ईट मजबूती भी समय के साथ कमजोर होना स्वाभाविक है सीमेंट की ईट का प्रयोग करने से पहले विचार जरुर करें 

मिटटी की ईट का नाम ही सबकुछ बया कर देता है इसे रेड ईट के नाम से भी जाना जाता है इस ईट की मजबूती के साथ इसकी इसकी अहमियत भी है कई वर्षो पहले महल दुर्ग बनाए  गए है और उसमे उपयोग की गई ईट आज भी आपको उसी स्थिति में मिलेगी इसलिए आप को यह सोचने की जरूरत नहीं है की कोंसी ईट मजबूत है घर बनाने में अगर मिटटी की ईट या रेड ईट का उपयोग करते है तो यह आपके घर के लिए बहुत अच्छा विचार  है और आपको रेड ईट का उपयोग ही करना चाहिए 

फ्लाई एश ईट का उपयोग घरों में बहुत ही कम किया जाता है यह ईट सीमेंट के साथ बिजली घर में जो कोयले का उपयोग होता है  उसकी बाद में बची हुई राख से निर्माण किया जाता है जो वजन में हल्का होता है  इसका उपयोग अधिक फ्लेट में किया जाता है जिससे घर बनाने से उपयोग से वजन काफी कम करने का काम करता है मजबूती में बहुत  हल्का होने से ज्यादा मजबूत नहीं होती है

इसलिए घर निर्माण में आप रेड ईट का प्रयोग करें तो बेहतर है आप रेड ईट का ही उपयोग करे इससे अच्छा कोई विकल्प  नहीं  है 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.