!-- LOAD CSS -->

Marble polish kaise karte hai

 Marble Polish Kaise Karte Hai 

Marble-polish-kaise-karte-hai
Marble-polish-kaise-karte-hai 

What is Marble Polish

मार्बल पॉलिश क्या है यह जानना बहुत जरुरी है जब तक यह यह पता नहीं होता है की मार्बल पॉलिश किया है तो उसके बारे में जो भी जानकारी होती है वह अधूरी ही होती है, जानते है मार्बल पॉलिश किया है जब किसी ऑफिस घर मकान या होटल कही भी फर्श दिवार और कहीं भी जो मार्बल या इटालियन मार्बल की फर्श या दिवार में लगाने के बाद उसको चमकीला बनाने के लिए जो काम किया जाता है उसको पॉलिश कहते है उदाहरण के लिए जैसे जूते को चमकाना यानि उसके ऊपर पॉलिश करना होता है, लकड़ी को भी चमकीला बनाने के लिए पॉलिश करना कहते है कुछ लोग अपनी बात को रखने के लिए जिस तरह के शब्द प्रयोग करते है तो सामने वाला समझ जाता है यह पॉलिश कर रहा है 

Marble Polish kaise karte hai 

मार्बल की पॉलिश पुराने समय में पत्थर को चमकाने के लिए कुछ अलग तरह का मेटेरियल प्रयोग किया जाता था जिसमे कुछ मार्बल को घिसने के बाद में वैक्स और पेट्रोल को मिक्स करके फर्श पर लगाया जाता था और उसके बाद चावल की भूसी (चावल के ऊपर के शिल्के को डाल करके उस पर जो जुट की बोरी को मशीन के निचे बांध कर घुमाया जाता था, लेकिन आज वह काम कोई नहीं करता है उस समय उसे वेक्स पॉलिश कहते थे लेकिन आज वैक्स को जगह मिरर और सेमी मिरर ने ले लेली है 

Semi mirror polish kya और कैसे करते है semi mirror polish को करने के लिए कुछ polish पत्थर आते है जो मशीन में लगाया जाता है इसमें जीरो नंबर से लेकर 3 नंबर तक के polish पत्थर को लगाया जाता है एक एक पत्थर की कुछ अलग अलग विशेषता होती है,जीरो नम्बर का मतलब होता है यह पत्थर polish का काम शुरू करते ही लगाया जाता है इसका काम होता है की जो फर्श या वाल में मार्बल लगाया गया है उसको लेवल करना और मिट्टी डस्ट को हटाना होता है लेकिन आज कल polish करने वाले अपना काम जल्द करने के लिए कुछ डायमंड करके लोहे के आते है उससे पहले कटाई या समतली करण करते है जो मार्बल और इटालियन के लिए नुकसान दायक हो सकता है इससे जो भी मार्बल इटालियन के जॉइंट है वह बड़े हो सकते है क्योंकि उससे दबाव अधिक पड़ता है और जॉइंट को ख़राब कर देता है इसलिए मार्बल  इटालियन की पॉलिश में कहीं भी daiman बट्टी का प्रयोग नहीं करना चाहिए  जीरो no और एक दो तीन सभी पत्थर की ही बट्टी का प्रयोग करना चाहिए कुछ कम्पनी है जिसमे sure polex अपना नाम आगे ही रहता है यह भारतीय बाजार अधिक उपयोग होती है जीरो से तीन no तक लगाने के बाद कुछ चिकना पत्थर  होता है उसे semi mirror पॉलिश कहते है  mirror पॉलिश की भो यही प्रक्रिया है लेकिन यहाँ कुछ patthar(batti ) के उपयोग में बदलाव होता है तीन no के बाद 4,5,येलो बट्टी का उपयोग होता है इसके साथ अधिक शाइनिंग के लिए एक पाउडर और लिक्विड आता है लेकिन अगर चाहे तो पाउडर और लिक्विड नहीं प्रयोग करें तो अच्छा होता है यह लिक्विड और पाउडर की पॉलिश चेहरे के मेकअप की तरह होता है जिससे धोया और साफ कुछ समय बाद इसलिए पत्थर से आने वाली पॉलिश पर ही भरोषा करना चाहिए वही आपके लिए अच्छी पॉलिश होंगी 

Kya Italian marble our indian marble ki polish me different hota hai 

इटालियन मार्बल की पॉलिश में different हो सकता है पॉलिश के लिए पत्थर (बट्टी ) तो वही होती है लेकिन इसमें कुछ chemical का उपयोग होता है जैसे एक no की बट्टी लगाने के बाद पुरे इटालियन मार्बल पर केमिकल या एपोक्सी का उपयोग किया जाता है जो पूरी फर्श को एक no की पत्थर के घिसाई के बाद एपोक्सी का लेप किया जाता है और सूखने के बाद फिर दो no से घिसाई की जाती है दो no की घिसाई होने के बाद बाजार में उपलब्ध hi-tech  chemical का लेप किया जाता है इसके बाद आप पॉलिश करवा सकते है जिससे आपके घर में शानदार फर्श देखने को मिलेगा.

Marble polish ki उम्र कैसे  बढ़ाये 

मार्बल पॉलिश की उम्र बढ़ाने के लिए आपको साफ सफाई का ध्यान रखना होता है, आप बाजार से मार्बल के लिए अलग से क्लीनर आता है जो मार्बल और इटालियन मार्बल के लिए ही होता है 

अगर आप मार्बल की फर्श को चमकती रखना चाहते है तो भूलकर भी यह गलती नहीं करें आप एक बार भी बाथरूम क्लीनर का उपयोग कर दिया तो बाद में कुछ नहीं होगा वह फर्श खराब हो जाएगी बाथरूम के लिए जो क्लीनर आता है उसमे एसिड होता है जो सेरेमिक टाइल्स विक्ट्री फाइड टाइल्स और ग्रेनाइट में उपयोग कर सकते है लेकिन यह मार्बल के लिए नहीं है इसलिए इसका उपयोग कभी-भी भुल कर भी नहीं करना है


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.